मध्यप्रदेश में कोरोना की बड़ी छलांग, एक दिन में मिले तीन सौ से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव, एक की मौत, अफसर भी चपेट में

मध्यप्रदेश में कोरोना की बड़ी छलांग, एक दिन में मिले तीन सौ से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव, एक की मौत, अफसर भी चपेट में
X
अब यह तय हो गया है कि समूचे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। हर रोज तेजी से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है। सोमवार को 24 घंटे में 221 पॉजिटिव मिले थे और आज मंगलवार को यह आंकड़ा तीन सौ को पार कर गया। 24 घंटे में 308 केस मिले हैं। इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है। पॉजिटिव मिलने वालों में अफसर, डाक्टर और नेताओं का स्टॉफ भी शामिल है।

भोपाल। अब यह तय हो गया है कि समूचे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। हर रोज तेजी से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है। सोमवार को 24 घंटे में 221 पॉजिटिव मिले थे और आज मंगलवार को यह आंकड़ा तीन सौ को पार कर गया। 24 घंटे में 308 केस मिले हैं। इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है। पॉजिटिव मिलने वालों में अफसर, डाक्टर और नेताओं का स्टॉफ भी शामिल है।

इंदौर में सर्वाधिक 137, भोपाल में 69 संक्रमित

हर रोज की तरह इंदौर में सबसे ज्यादा 137 संक्रमित मिले हैं। इनमें एक एसडीएम अक्षय मर्काम भी हैं। यहां संक्रमण दर बढ़कर 1.85 हो गई है। नए संक्रमितों में 69 भोपाल से हैं। दतिया कलेक्टर संजय कुमार, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए हैं। कलेक्टर की बेटी दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी। इनके अलावा 24 घंटे में जबलपुर में 21, उज्जैन में 9, शिवपुरी में 6, सागर में 5, खंडवा में 4 और रतलाम में एक संक्रमित मिला है।

सिधिया का पीए और उनका बेटा भी पॉजिटिव

ग्वालियर में 25 संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए पाराशर और उनके बेटे पॉजिटिव आए हैं। जनकगंज डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सक को खांसी, जुकाम और बुखार था। उन्होंने जांच कराई, तो वह भी संक्रमित निकले। बीमार होने से पहले वह अस्पताल में मरीज देख रहे थे। डॉक्टर कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे।


Tags

Next Story