Coronavirus: सेना के जवानों में तेजी से फैल रहा कोरोना, जबलपुर में 70 जवान हुए संक्रमित

Coronavirus: सेना के जवानों में तेजी से फैल रहा कोरोना, जबलपुर में 70 जवान हुए संक्रमित
X
Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। इसी क्रम में सेना के कई जवानों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। जानकारी मिली है कि जबलपुर में 70 जवान अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। इसी क्रम में सेना के कई जवानों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। जानकारी मिली है कि जबलपुर में 70 जवान अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

सेना में तेजी से फैल रहा कोरोना

कोरोना अब भारतीय सेना के जवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। साथ ही ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में ही करीब 45 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सर्वे से मिली जानकारी

सेना के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्वे कराया। इसमें जानकारी मिली कि सेना के क्वारंटाइन सेंटर में संदिग्ध मरीजों को भी भर्ती किया गया था। ये भी एक कारण था जिसकी वजह से सेना में कोरोना तेजी से फैलने लगा। बता दें कि अभी तक जबलपुर के जैक राइफल्स, जीआरसी और आईटीबीपी के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Tags

Next Story