मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12662 नये केस आए सामने, 94 लोगों की हुई मौत

देश में दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश में भी (Coronavirus) कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन हजारों नये संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं मौतों का आंकड़ा भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। राज्या में (Oxygen) ऑक्सीजन से लेकर बेड के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं तो कुछ इसी आस में दम तोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण 12662 नये मरीज सामने आये हैं।
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,662 नये संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,88,368 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 94 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,812 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1,821 नये मामले इंदौर में आये है। जबकि भोपाल में 1,678, ग्वालियर में 1,072 एवं जबलपुर में 731 नये मामले सामने आये। अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में कुल 5,88,368 संक्रमितों में से अब तक 4,95,367 मरीज स्वस्थ होकर घर जा पाये हैं। जबकि 87,189 मरीजों का इलाज अलग अलग सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 13890 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS