मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आये 12319 नये मरीज, 71 और लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में इस संक्रमण से हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जरा है। राज्य सरकार द्वारा तमाम कड़े कदम उठाने के बावजूद मध्यप्रदेश में कोरोन वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन मौतों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने 71 लोगों की जान ले ली।
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले सामने आये है। जबकि प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,24,985 हो गयी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 71 और लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 6,074 हो गयी है। प्रदेश में प्रशासन और पुलिस द्वारा लॉकडाउन से लेकर तमाम कड़ाई करने के बावजूद हर जिले में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। इंदौर में कोरोना संक्रमण के 1817 नये मामले मिले हैं। जबकि भोपाल में 1579, ग्वालियर में 1174 एवं जबलपुर में 826 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,24,985 संक्रमितों में से अब तक 5,29,667 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं। वहीं 89,244 मरीजों का इलाज प्रदेश के अलग अलग निजी सरकारी अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 9643 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS