निगम कमिश्नर को फिर मिली गंदगी, एएचओ को लगाई जमकर फटकार

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण सिर पर है लेकिन फिर भी सफाई को लेकर कोई गंभीर नहीं हो रहा है। सफाई को लेकर लापरवाही किसी भी स्तर पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह नाराजगी निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने शनिवार को जोन-8 के एएचओ पर जताई। दरअसल शनिवार की सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। लेकिन निगम कमिश्नर को जहांगीराबाद में विभिन्न स्थानों पर कचरे के ढेर लगे दिखाई दिए। जब निगम कमिश्नर ने इसको लेकर एएचओ राजेश कुरील से सवाल किया तो, एएचओ कमिश्नर को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को एएचओ की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम कमिश्नर ने अन्य स्थानों पर जायजा लेते हुए कई दुकानदारों से बातचीत की। साथ ही उन्हे सफाई रखने के साथ साथ गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखने के लिए कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS