UJJAIN NEWS: MP में भ्रष्टाचार चरम पर ! सफाईकर्मी से 1500 रिश्वत लेते दरोगा चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

UJJAIN NEWS: MP में भ्रष्टाचार चरम पर ! सफाईकर्मी से 1500 रिश्वत लेते दरोगा चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे
X
लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला ने शिकायत करते हुए बताया था कि दरोगा कृष्णपाल बोयत सैलरी ना काटने और बेटी की शादी के लिए नगर निगम की तरफ से 39000 का चेक देने के बदले 1500 की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उज्जैन : मध्यप्रदेश में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे रिश्वतखोरी को खत्म करने और रिश्वतखोरों का पर्दाफाश करने के लिए लगातार लोकायुक्त की टीम धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी रिश्वतखोर कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। हील ही में लोकायुक्त ने एक और घूसखोर दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लिया।

चेक दिलाने के बदले दरोगा ने मांगी रिश्वत

बता दें कि नगर निगम के दरोगा कृष्णपाल बोयत ने सफाईकर्मी से बेटी की शादी के लिए निगम से मिले वाले चेक को दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी। जिसकी जानकारी पीड़ित सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला ने लोकायुक्त को दी। जिसके बाद फरयादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं दरोगा ने रिश्वत के पैसे अपनी पेंट में रखी थी तो लोकायुक्त की टीम ने उसकी जींस पैंट भी जब्त कर ली है।

सफाईकर्मी शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला ने शिकायत करते हुए बताया था कि दरोगा कृष्णपाल बोयत सैलरी ना काटने और बेटी की शादी के लिए नगर निगम की तरफ से 39000 का चेक देने के बदले 1500 की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story