MP Politics: शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार, पटवारी की हत्या पर कमलनाथ का आरोप

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में अवैध खनन रोकने गए पटवारी की हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा कर आरोप लगाया कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी कर्मचारी को कुचल कर मार दिया हो।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ओम शांति।
ये है पूरा मामला
रीवा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय प्रसन्न सिंह ब्यौहारी में पटवारी के पद पर पदस्थ थे। वह शहडोल जिले में शनिवार रात को रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे। तभी उन पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उन्हें देर रात अवैध खनन की शिकायत मिली थी, जिसपर पटवारी अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ उस जगह पर पहुंचे। जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। इसके बाद प्रसन्न सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर अवैध खनन रोकने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और वहां से फरार हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS