Corruption Nath poster : करप्शन नाथ के पोस्टर पर भाजपा का तंज, अरे ये क्या.....

Corruption Nath poster : भोपाल। भाजपा प्रवक्ता (Bjp) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) और कांग्रेसी नेताओं (Leaders) को लेकर तंज (Taunt) कसते हुए निशाना साधा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के भोपाल मे लगाये गये करप्शन नाथ के पोस्टर को लेकर भाजपा नेता लगातार निशाने साध रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने करप्शन नाथ के पोस्टर को लेकर तंज कसा है। सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि अरे ये क्या.....? "करप्शन..........." भोपाल की सड़को पर जनता ने फिर पोस्टर चिपका दिये.....जनता 15 माह की कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार भूल ही नहीं पा रही है.....
सलूजा का ट्वीट
अपने एक और ट्वीट में सलूजा ने लिखा है कि कांग्रेस में सबके अलग-अलग सुर...स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में -कमलनाथ - 100 नाम पर चर्चा हुई...रणदीप सुरजेवाला - 230 नामो पर चर्चा हुई...जितेंद्र भँवर सिंह - 150 नामो पर चर्चा हुई....परिणाम - एक भी नाम फाइनल नहीं...। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सलूजा ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ख़बर अंदरखाने की -कल दिल्ली में संपन्न कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकटों को लेकर कांग्रेस नेताओ की आपसी अंतर्कल्ह व खींचतान जमकर सामने आयी....नाथ सर्वे के नाम पर मुहर लगाने के लिये अपनी सूची लेकर आये थे लेकिन बाक़ी सदस्यों ने उनका खेल बिगाड़ दिया...हर सीट पर अपने नाम फँसाकर पैनल बनवा दी...विवाद के कारण एक भी सीट पर सहमति नहीं बनी....हाल ही में सुरजेवाला द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किये गये।
सलूजा ने लिखा है कि सुरेश पचौरी , अरुण यादव , अजय सिंह अपनी अलग-अलग सूची लेकर पहुँचे...कुछ नामो की सूची नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी दी...दिग्विजय सिंह पूरी बैठक में मौन रहकर सबकी आपसी खींचतान देखते रहे , उन्होंने अपनी सूची अभी नहीं सौपी...सुरजेवाला एमपी के कांग्रेस नेताओ की आपसी खींचतान देखकर दंग रह गये...वो भी सहमति बनाने में नाकाम रहे...अब यह तय है कि सूची दिल्ली के हिसाब से ही घोषित होगी...नाथ जी का एकला वाला खेल , सभी ने एक दिन पहले दिल्ली पहुँचकर , प्लानिंग के तहत बिगाड़ दिया है...झगड़ों , खींचतान के बाद यह तय है कि कांग्रेस की कोई भी सूची अगले कई दिनों तक आती हुई नहीं दिख रही है...आज सभी नेता एक बार फिर साथ बैठेंगे...लेकिन कोई पीछे हटने को तैयार नहीं...।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS