Dewas news : पार्षद पति ने उपायुक्त को कक्ष में घुसकर धमकाया, दी गंदी गालियां

Dewas news : पार्षद पति ने उपायुक्त को कक्ष में घुसकर धमकाया, दी गंदी गालियां
X
जिले में एक पार्षद पति ने निगम उपायुक्त को उनके कक्ष में जाकर धमकाया है। साथ ही मारपीट करने का प्रयास भी किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देवास। जिले में एक पार्षद पति ने निगम उपायुक्त को उनके कक्ष में जाकर धमकाया है। साथ ही मारपीट करने का प्रयास भी किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पार्षद पति इरफान अली निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। काफी देर चली इस बहस के बाद मामला पुलिस तक जा चुका है। दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन दिए हैं। साथ ही उपायुक्त पर आरोप है कि भाजपा नेता विनय सांगते को जाति सूचक शब्द बोला गया है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में सत्ता पक्ष नेता मनीष सेन,भाजपा नेता इरफान अली, भाजपा नेता विनय सांगते और ठेकेदार अनीस शेख नगर निगम उपायुक्त डॉ. पुनीत शुक्ला के कक्ष में आते हुए दिखाई देते हैं। कुछ देर बाद वे सभी भड़क कर बातें करने लगते हैं। माहौल में गरमी बढ़ती जाती है और ने सभी उपायुक्त को मारने पर आमादा हो जाते हैं। इसके बाद वे सभी कक्ष से बाहर चले जाते हैं।

दोनों पक्षों के आवेदनों की होगी जांच

निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा का कहना है कि हमारे पास दोनों पक्षों से आवेदन आए हैं। दोनों आवेदनों की स्त्यता की हम जांच करवाएंगे इसके बाद ही हम इस मामले में आगे कुछ बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी के भी द्वारा पत्र दिया जाता है तो उसपर कार्रवाई सुनिश्चित होती है। हम कार्रवाई ज़रूर करते हैं। इस घटना से नगर निगम के कामों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि नगर निगम में आपसी सामंजस्य से ही सारे काम होते हैं। हमारी कोशिश होती है कि अधिकारी और पार्षद के बीच बेहतर तालमेल बना रहे। हमने दोनों पक्षओ को अपने पास बुलाया था और मामले के बाने में चर्चा की है। बाकी सत्यता की सही से जांच करने के बाद ही हम कुछ बता सकते हैं।

वहीं निगम सभापति रवि जैन का कहना है कि मामले में कौन सही है और कौन गलत इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने अंदेशा लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के नेता ने विकास के काम की कोई बात कही होगी। जिसमें हो सकता है निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला संतोषजनक जवाब न दे पाए हों। जिससे मामला गरमाया। बाकी पूरी जानकारी हमें नहीं है तो कुछ कहा नहीं जा सकता। हर तरफ हो रहे विकास के काम को देखतर पार्षदों के मन में भी यह आता है कि हमारे वार्ड का कार्य को जाए। हालांकि अगर मिसमेनैजमेंट कहीं होता है तो हम उसको ठीक करने का प्रयास करते ही हैं। हम हर काम को लाअनअप करने का प्रयास कर रहे हैं।

कक्ष में आते ही करने लगे गाली-गलौज

निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला का कहना है कि 22 सितंबर को दिन के दो बजे के करीब नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन,भाजपा नेता इरफान अली, भाजपा नेता विनय सांगते और ठेकेदार अनीस शेख उनके कक्ष में दाखिल हुए थे। कक्ष में आते ही मनीष सेन उनके साथ गाली गलौज करने लगे। उपायुक्त ने विनम्रता से पूछा कि क्या मैटर है क्या हो गया है। लेकिन उन्होंने कोई मैटर नहीं बताया केवल गाली गलौज ही करते रहे और इरफान अली मारने तक के लिए उठ खड़े हुए जो वीडियो में दिख रहा है। साथ ही उनका कहना है कि विनय सांगते ने कुछ नहीं किया है बल्कि वे बीच-बचाव कर रहे थे।

इतने में अनीश शेख भी अभद्रता करने लगा करने लगा। उनका कहना है कि मैं तो केवल पूछता रहा कि क्या कारण है? अगर आप मुझसे संतुष्ट नहीं तो कमिश्नर से चर्चा कर सकते हैं। घर कोई रार्यवाही मेरे लिए पैंडिंग में है तो आप वे बता दीजिए। लेकिन वो तो यह सब बात ही नही कर रहे थे, मोहल्ले के गुंडों जैसे बात कर रहे थे। उनहोंने मुझे बाहर मिलने की धमकी भी दी। साथ ही बोले हम जैसा कहें वैसा करना। जब आयुक्त को बताया गया अनीस शेख ने आरोप लगाया है कि आपने मनीष सेन से अभद्र शब्दों में बात की है तो उनने इस बात से साफ मना कर दिया कि नहीं मैं कभी किसी से ऐसे बात ही नहीं करता। मैने अपशब्द उपयोग ही नहीं किए।

Tags

Next Story