नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री और गैंग का पर्दाफाश, लाखों का सामान जब्त

देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मिलावटखोरों पर धर-पकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के देवास में पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री एवं मिलावटखोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पास से चार पहिया वाहन 750 लीटर सिंथेटिक दूध सहित कुल 4 लाख 95 हजार का सामान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है गिरफतार किये गये दो आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि है।
मामला बीएनपी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। BNP थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया कि रात में मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आवास नगर गेट के सामने इण्डेन गैस वितरण करने वाले एक चार पहिया वाहन मारुति सुपर करी एमपी 41 एल ए 2811 को रोककर जांच की गई। इसी दौरान वाहन में सवार अभिषेक गिरी सहित 17 केन दूध मिला, जिसमें अभिषेक ने बारीकी से पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा उक्त 17 केन दूध में उसके अंकल राकेश गिरी के साथ मिलकर दूध में ग्लूकोज केमिकल मिलाया है।
इसके बाद राकेश गिरी के डेयरी परिसर में संचालित सिन्थेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि वे दूध कवडे प्लान्ट एवं कम्पनी में बेच देते थे। उक्त जानकारी पर गिरफतार आरोपी अभिषेक पिता हरिगिरी गोस्वामी निवाशी अल्कापूरी जिला देवास, राकेश पिता रमेश गिरी निवाशी गोपाल राव घडगे नगर, सतेन्द्र उर्फ बच्चू पिता रविन्द्र राजावत निवासी अमृतनगर को गिरफतार किया गया है। आरोपी राकेश से केमिकल के बारे में पूछताछ की तो उसके द्वारा उक्त केमिकल मूलत जिला मुरैना के निवासी सतेन्द्र उर्फ बच्चु पिता रविन्द्र सिंह राजावत हाल निवासी अमृत नगर देवास से खरीदना बताया, जिसे भी मौके से गिरफतार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 4 लाख 95 हजार रूपये का सामान जब्त किया गया। इस कार्यवाही में खाद्य अधिकारी द्वारा भी नियमानुसार मिलावटी दूध एवं कैमिकल के सैम्पल लिए जाने की कार्यवाही की गई। गिरफतार किये गये दो आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि है, जो पूर्व में भी इस तरह के अपराधों में इंदौर में गिरफतार हुए है। आरोपियों से पूछताछ पर और भी खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों के विरुद्ध रासूका की कार्यवाही की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS