Bhai Dooj 2023: देश मना रहा है भाई दूज का त्योहार, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने दी शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2023: भोपाल। आज समूचा देश भाई दूज का त्योहार मना रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार भाई दूज के पर्व को महत्वपुर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ये दिन भाइयों और बहनों के बीच के समर्पण को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर हल्दी और रोली से टीका लगाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन भाई और बहन यमुना नदी के किनारे भोजन करते हैं,तो उनके जीवन में सौभाग्य आता है। तो वहीं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बीजेपी के नेताओ ने प्रदेशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर के लिखा कि भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व 'भैया दूज' की आपको हार्दिक बधाई! प्रेम, समर्पण का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियाँ लाये, भाई-बहन का स्नेह व प्रेम का बंधन अटूट रहे, समस्त मनोकामनाएं पूरी हों, सदैव शुभ और मंगल हो, यही कामना करता हूँ।
सीएम की गारंटी
1. लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बहनों को 33% प्रतिशत रिज़र्वेशन
2. लाड़ली बहना योजना के माध्यम से खाते में सीधे साढ़े 12, हज़ार रुपये डाले जा रहे है
3 लाड़ली वो बहनों योजना की राशि बढ़कर 3 हज़ार रुपये तक ले जाएंगे
4 लाड़ली बहना योजना के बाद अब हम शुरू कर रहे है लखपति बहना योजना
5 स्व सहायता समूह के माध्यम से अब बहनों को लखपति बनाएंगे इस कार्यक्रम की शुरूआत एक आंदोलन के रूप में होगी।
इसके साथ ही एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा कि आप सभी को भाई दूज के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई - बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, ईश्वर से ऐसी कामना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS