ऑटो से पकड़ी 35 हजार की देसी शराब

ऑटो से पकड़ी 35 हजार की देसी शराब
X
अवैध रूप से शराब कारोबार के मामले में आबकारी अमला और गौतम नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसके तहत केंची छोला मछली मार्केट पर एक आॅटो को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर आॅटो में 500 क्वाटर देसी शराब मिली।

भोपाल। अवैध रूप से शराब कारोबार के मामले में आबकारी अमला और गौतम नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसके तहत केंची छोला मछली मार्केट पर एक आॅटो को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर आॅटो में 500 क्वाटर देसी शराब मिली। पुलिस ने आॅटो चालक राकेश कुर्मी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि आॅटो चालक कहां से शराब भरकर लाया है।

पुलिस और आबकारी अमले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केंची छोला मछली मार्केट में आबकारी अमले ने आॅटो रोककर तलाशी ली। आॅटो चालक गौरव कुशवाहा पिता प्रेम दास कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी केची छोला के कब्जे से 500 क्वाटर 90 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की ह। आबकारी उप निरीक्षक अतुल दुबे व्रत ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया ह।

Tags

Next Story