मध्यप्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, कैबिनेट की बैठक में निर्णय

मध्यप्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, कैबिनेट की बैठक में निर्णय
X
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने आज एक बड़ा निर्णय लिया। इसके तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन और देवास के बीच में करीब 360 एकड़ क्षेत्र में मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का मेडिकल पार्क बनेगा। इस मेडिकल डिवाइस पार्क के बन जाने से करीब 40 हजार करोड़ रुपए का मेडिकल इक्विपमेंट का निर्यात किया जा सकेगा। इसके साथ ही कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों को मंजूरी दी गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने आज एक बड़ा निर्णय लिया। इसके तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन और देवास के बीच में करीब 360 एकड़ क्षेत्र में मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का मेडिकल पार्क बनेगा। इस मेडिकल डिवाइस पार्क के बन जाने से करीब 40 हजार करोड़ रुपए का मेडिकल इक्विपमेंट का निर्यात किया जा सकेगा। इसके साथ ही कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों को मंजूरी दी गई।

केबिनेट में मुख्यमंत्री की प्रशंसा

मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में सुशाशन व विकास को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट नई दिल्ली में प्रस्तुत की है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रि, सांसद व कई देशों के राजदूत मौजूद थे। मध्यप्रदेश देश में पहली बार इस तरह की कोई रिपोर्ट किसी राज्य ने आम लोगों के समक्ष रखी है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान की प्रशंसा की है।

तीन माह में 16 लाख को रोजगार

उन्होंने बताया कि 3 महीने में ही 16 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। इसमें सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी से लेकर वित्तीय सहायता से काम धंधे शुरू करने को लेकर सुविधा मुहैया कराई गई है। मुख्यमंत्री आज आज मुख्यमंत्री उद्यम योजना का शुभारंभ किए हैं। इसके तहत युवाओं को एक से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन व्यवसाय के लिए दिया जा सकेगा।

तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन में मंत्री अलग अलग जाएंगे

तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन 18 व 19 अप्रैल को रवाना हो रही है। इस ट्रेन में अब अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग मंत्री जाएंगे। पचमढ़ी की बैठक में पहले तय हुआ था कि सभी मंत्री एक साथ यात्रियों के साथ तीर्थ स्थल पर जाएंगे, किंतु कैबिनेट ने तय किया है कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग मंत्री जाएंगे। ताकि इस दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके ।

कन्या विवाह योजना में हितग्राही को ₹11 हजार रुपए नकद

कैबिनेट ने यह तय किया है कि कन्या विवाह, निकाह योजना में अब राशि ₹55 हजार रुपए खर्च की जाएगी। इसमें ₹6000 सामूहिक विवाह पर ₹11000 वर वधु को नकद ₹35000 की सामग्री दी जाएगी। इसमें सामान की गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।

Tags

Next Story