क्रेश लैंडिंग करने वाला विमान लेकर आ रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, अब होगी जांच

उड्डयन विशेषज्ञ ग्वालियर हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार की रात मध्यप्रदेश सरकार के विमान की तकनीकी समस्या की वजह से कराई गई 'क्रैश लैंडिंग' की जांच करेंगे। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह विमान कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा था। यह विमान हादसा बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ था और इस हादसे में विमान का पायलट, सह पायलट सहित तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया, 'यह विमान उतरते वक्त रनवे से फिसल गया था। इस विमान हादसे की जांच हवाईअड्डे के विशेषज्ञ करेंगे। यह हवाईअड्डा महाराजपुर वायुसेना स्थित एक सैन्य हवाईअड्डा है, जिसका इस्तेमाल नागरिक विमानों के उड़ान के लिए भी किया जाता है। इस विमान क्षेत्र का संचालन भारतीय वायुसेना एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करता है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS