CRICKET WORLD CUP : बाबा महाकाल से भारीतय टीम के लिए आर्शीवाद, पुजारी ने किया अभिषेक

CRICKET WORLD CUP : उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्वकप (World Cup) में जीते (Win) इसके लिए बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के चरणों मे विजय श्री अनुष्ठान (Warship) हुआ। महाकाल मंदिर के पुजारी ने देश के खिलाड़ियों के लिया विश्व कप में जीत के लिए बाबा श्री महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया।
19 नवंबर रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का फाइनल मैच खेलने जा रही है। भारतीय टीम के सामने आस्ट्रेलिया की टीम होगी। विश्वकप मैच में भारत अब तक लगातार जीत दर्ज करते हुए 10 मैच जीते हैं। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हर देशवासी गौरवांवित महसूस कर रहा है। भारतीय टीम की जीत के लिए बाबा महाकाल से आर्शीवाद मांगा गया।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
क्रिकेट प्रेमियों में विश्वकप मैच का खुमार छाया हुआ है। प्रदेश के खुरई क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों में भी वर्ल्ड कप को लेकर काफी जोश नजर आया। यहां के युवाओं ने भारत माता की जय जयकारे के साथ भारत टीम के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट का जुनून ऐसा है कि भोपाल, इंदौर सहित शहरों में होटलों, मॉल, सहित स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। जिससे कि क्रिकेट प्रेमी लाइव मैच का लुफ्त चलते फिरते या कार में बैठ कर आराम से ले सकें। इन दिनों क्रिकेट फैंस मंदिरों में पहुंच कर भगवान से अपनी टीम के लिए आर्शीवाद मांग रहे हैं। भारतीय टीम और प्रशंसकों में यह आत्मविश्वास में देखा जा रहा है कि भारतीय टीम ही विश्वकप विजेता होगी। ऐसा दावा इस लिए भी किया जा रहा है कि टीम का प्रत्येक खिलाड़ी पूरे फाम में है। बल्लेबाज जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए रन बना रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज विपक्षीय खिलाडियों का विकेट चटकाते नजर आ रहे हैं। स्पिन गेंदबाज अपने प्रदर्शन का लोहा सभी मैचों में मनवा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS