MANDALA : जंगल सफ़ारी का लुफ्त उठाने पहुंचे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कुछ अद्भुत पाल की तस्वीरें वायरल

मंडला : मध्यप्रदेश का टूरिज्म देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। यहां दूर दूर से लोग घने जंगल और जानवरों का दीदार करने के लिए पहुंचते है। इसी कड़ी में आज क्रिकेट जगह के भगवन सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे। जहां पर वो दो दिन तक रहकर पर्यावरण का लुफ्त उठाएंगे। बता दें कि इसके पहले भी सचिन अपने परिवार के साथ सफारी का लुफ्त उठाने के लिए आ चुके है।
25 व 26 अक्टूबर तक कान्हा में सफारी करेंगे क्रिकेटर
कान्हा नेशनल पार्क बालाघाट और मंडला जिले की सीमाओं से लगे सतपुड़ा के वादियों के बीच कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अपनी हरितिका और वन्यप्राणियों की बहुलता के कारण ना केवल देश बल्कि विदेशो में भी एक अलग पहचान रखता हैं। यही कारण है कि अक्टूबर में पार्क के प्रारंभ होते ही यह सैलानियों का जमावड़ा दिखाई देता है। इसी कड़ी में आज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन 25 व 26 अक्टूबर तक कान्हा में सफारी करेंगे।
सड़क मार्ग से सतपुड़ा पहुंचे सचिन
बता दें कि सचिन तेंदुलकर मंगलवार शाम रायपुर एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए कान्हा उद्यान पहुंचे। रायपुर से बालाघाट मार्ग पर छत्तीसगढ़ के गंडई में सचिन एक होटल में भी रुके, जहां प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाईं। उनके कान्हा पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे। कान्हा के मुक्की रेंज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS