Unmarried mother: अस्पताल के बाथरूम में नवजात को छोड़ गई बिन ब्याही मां

अस्पताल के बाथरूम में नवजात को छोड़ गई बिन ब्याही मां
स्टाफ नर्स ने दिया नवजात को जीवन
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
एडिट संजीत धुर्वे
ओंकारेश्वरं। मांधाता थाना क्षैत्र में एक नाबालिग लड़की ने सरकारी हॉस्पिटल के शौचालय में शिशु को जन्म दिया। नाखुनों की मदद से नाल काटकर, नवजात शिशु को छोड़कर अपने घर चली गई। लावारिस स्थिति में मिले नवजात शिशु को अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने नया जीवन दिया। फिलहाल नवजात की हालत में सुधार है।
मचा हड़कंप
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवजात शिशु सरकारी हॉस्पिटल के शौचालय में पड़ा हुआ मिला। चिकित्सालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जब इस शिशु की मां को खोजा, तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।
लोकलाज से बचने बाथरूम में छोड़ा
बच्चे को जन्म देकर सरकारी हॉस्पिटल के शौचालय में छोड़कर जाने वाली एक नाबालिग लड़की निकली। जिसने लोकलाज से बचने के लिए हॉस्पिटल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और उसे पानी की बाल्टी से ढंककर चली गई।
विवेचना की जा रही है
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिक पीड़िता की डिलीवरी के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजिबद्ध करके मामले की विवेचना की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS