डॉक्टर दंपति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज, ऑपरेशन के समय गर्भवती की गई जान

डॉक्टर दंपति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज, ऑपरेशन के समय गर्भवती की गई जान
X
मामले में सीएमएचओ ग्वालियर के साथ ही जीआर मेडिकल कॉलेज ने एक पैनल बनाकर जांच कराई थी। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक डॉक्टर दंपति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा होने पर एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में सीएमएचओ ग्वालियर के साथ ही जीआर मेडिकल कॉलेज ने एक पैनल बनाकर जांच कराई थी।

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां आलोक नर्सिंग होम में बिहार निवासी ज्योति को 29 मई 2020 को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के बाद उपचार करने वाले डॉ. देवेंद्र गुप्ता व डॉ. प्रभा गुप्ता प्रसव पीड़ा होने पर ऑपरेशन करने ले गए थे। ऑपरेशन के दौरान हालत ज्यादा बिगड़ने पर ज्योति की मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था और शिकायत की थी।

शिकायत के आधार पर सीएमएचओ ग्वालियर ने जांच की थी। इसके साथ ही जीआर मेडिकल कॉलेज ने एक पैनल बनाकर जांच कराई थी। जांच में सामने आया था कि डॉक्टरों ने लापरवाही की थी और मृतिका की ज्यादा ब्लीडिंग होने से मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story