जुलाई में भोपाल के कलियासोत डेम के शटर खुलने के बाद भागा मगरमच्छ मिला, जानिए कहां कैसे पकड़ा गया यह

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की कलियासोत नदी से लगे गांव दौलतपुरा में गुरुवार शाम 6.30 बजे वन विभाग की क्रेक टीम ने रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसे कलियासोत डेम पहुंचाया। वन विभाग के अनुसार यह मगरमच्छ करीब 8 फीट का है। इसका वजन 80-90 किलो था। यह दौलपुरा के पास एक खेत में दिखाई दिया था जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी। इसके बाद क्रेक टीम के प्रभारी प्रमोद मालवीय, फराज, फहीम, हरिशंकर पांडे, रवि कुश्वाह आदि ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।
इसलिए हो सकत है वही मगरमच्छ
डीएफओ आलोक पाठक के अनुसार यह कलियासोत नदी से सटे हुए इलाके में मिला है। पूरी संभावना है कि यह मगर वही हो सकता है जो जुलाई माह में कलियासोत नदी के शटर खुलने के बाद बाहर निकल भागा था। बता दें, 26 जुलाई को डेम के शटर खुलने के बाद दो मगर बाहर निकल गए थे।
11 अगस्त को पकड़ा गया था एक मगर
बाहर निकलने वाले मगरों में एक को 11 अगस्त को वन विभाग की टीम ने कलियासोत नदी से पकड़कर वापस डेम पहुंचाया था। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि और कितने मगर उस समय बाहर निकले थे। बता दें कि फरवरी -मार्च 2022 के डेटा के अनुसार कलियासोत नदी में 20 मगर एवं 22 घड़ियाल थे। इनके करीब 20 से अधिक बच्चे भी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS