सारी हदें पार: दुकान से समोसा उठाने पर पिता-पुत्र ने चाय के डंके और डंडे से कर दी मिस्त्री की हत्या

सारी हदें पार: दुकान से समोसा उठाने पर पिता-पुत्र ने चाय के डंके और डंडे से कर दी मिस्त्री की हत्या
X
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर में रविवार शाम पिता-पुत्र ने मिलकर एक मिस्त्री की हत्या कर दी। मिस्त्री का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने बिना पैसे दिए दुकान से समोसा उठा लिया। समोसा उठाने से नाराज दुकानदार ने उसे धमकाया तो उसने गालीगलौज शुरू कर दी। गालीगलौज बढ़ने पर पिता पुत्र ने मिस्त्री ने धुनाई लगाते हुए सिर पर डंडे और चाय बनाने वाले डंके (मघ) से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से नशे में धुत मिस्त्री वहीं ढेर हो गया।

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर में रविवार शाम पिता-पुत्र ने मिलकर एक मिस्त्री की हत्या कर दी। मिस्त्री का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने बिना पैसे दिए दुकान से समोसा उठा लिया। समोसा उठाने से नाराज दुकानदार ने उसे धमकाया तो उसने गालीगलौज शुरू कर दी। गालीगलौज बढ़ने पर पिता पुत्र ने मिस्त्री ने धुनाई लगाते हुए सिर पर डंडे और चाय बनाने वाले डंके (मघ) से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से नशे में धुत मिस्त्री वहीं ढेर हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने देर रात पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि विनोद अहिरवार पिता स्वर्गीय बलराम अहिरवार (33) शंकर नगर छोला में रहता था। पेशे से मिस्त्री विनोद अहिरवार रविवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। वह शराब के नशे में था। वह मोहल्ले में चाय नाश्ता का ठेला लगाने वाले हरिसिंह अहिरवार की दुकान पर रुका था। इस दौरान दुकान पर हरिसिंह और उसका बेटा सीताराम था। दुकान पर रुकते ही विनोद ने वहां रखा समोसा उठा लिया। इस बात को लेकर हरिसिंह और सीताराम नाराज हो गए और गालीगलौज करने लगे। विनोद ने उनका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया।

चाय के डंके और डंडे से हमला

पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ने पर हरिसिंह और सीताराम ने गुस्से में आकर विनोद की पिटाई लगा दी। इस दौरान हरिसिंह ने चाय बनाने वाले डंके से और सीताराम ने डंडे से विनोद पर हमला कर दिया था। सिर में डंका और डंडा लगने से विनोद बेसुध होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ की तो घटना की सही जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने देर रात हत्या का मामला दर्ज कर हरिसिंह और सीताराम को हिरासत में ले लिया।

Tags

Next Story