जागेश्वर नाथ धाम में लगा भक्तों का तांता, कल एक लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे बांदकपुर

जागेश्वर नाथ धाम में लगा भक्तों का तांता, कल एक लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे बांदकपुर
X
बसंत पंचमी पर्व के 1 दिन पहले बांदकपुर में 50 हजार से अधिक कांवड़िए एवं भक्त पहुंच चुके हैं और इनका आना लगातार जारी है। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पर्व पर मां नर्मदा सहित पवित्र नदियों का जल कांवड में भरकर लाए कांवड़िए सुबह से ही भगवान जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने कतारबद्ध हो जाएंगे। बसंत पंचमी पर्व के 1 दिन पहले बांदकपुर में 50 हजार से अधिक कांवड़िए एवं भक्त पहुंच चुके हैं और इनका आना लगातार जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बसंत पंचमी के दिन एक लाख से अधिक कांवड़िए व भक्त बांदकपुर पहुंचेंगे।

बसंत पंचमी पर्व पर बांदकपुर में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा कई व्यवस्थाएं बनाई गई है। वहीं पुलिस की भी चाक-चौबंद व्यवस्था चारों रहेगी। एक लाख से अधिक लोगों के यहां पहुंचने की संभावनाओं के चलते कई पुलिस थानों का बल भी यहां तैनात किया जा रहा है। आज सोमवार का दिन था वही बसंत पंचमी के पहले का दिन होने की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में जमा रही।

इस साल मंदिर कमेटी द्वारा कोरोना को देखते हुए जल अर्पण करने के लिए एक दिन पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अब पाइप के माध्यम से भक्तों द्वारा अर्पित किया गया, पवित्र नदियों का जल सीधे जागेश्वर नाथ तक पहुंचेगा। कांवडियों के बांदकपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं कुछ ऐसे भी भक्त नजर आए जो उल्टे दंड भरते हुए बांदकपुर जा रहे हैं। इनके द्वारा तपती धूप में हाथ में नारियल लेकर दंडवत यात्रा की जा रही है, वह भी उल्टे होकर।

Tags

Next Story