BHOPAL NEWS; सड़क हादसे में CRPF जवान की पत्नी की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुई दुर्घटना, जांच जारी

भोपाल ; मध्य प्रदेश के तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे के चलते लोगों की बेवजह मौत हो रही है। इसी कड़ी में एक बार भोपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां मिसरोद के पाल ढाबे के पास रविवार सुबह स्कूटर सवार दंपती एक ट्रक से टकरा गए। जिसकी वजह से स्कूटी सवार सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हादसे में मौत हो गई। तो वही हादसे में सीआरपीएफ जवान बुरी तरह घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर ट्रक को जब्त किया और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की।
स्कूटर सवार दंपती ट्रक से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बंगरासिया निवासी 35 वर्षीय अंजू तिवारी पति जितेंद्र तिवारी गृहणी है, उनके पति जितेंद्र सीआरपीएफ में कर्मचारी है। रविवार अंजू ने पति को कहा कि उनको बेटे के लिए कपड़े खरीदने हैं, बाकी दिन उनको समय नहीं मिल पाता है। इस पर पति अपनी पत्नी को लेकर स्कूटर से मंडीदीप कपड़े खरीदने जा रहे थे, रास्ते में पाल ढाबे के पास एक ट्रक उनके आगे जा रहा था, अचानक से उसने ब्रेक लगाए और उसे रिवर्स कर दिया। इससे वह उस ट्रक से टकरा गए। जिसकी वजह से सीआरपीएफ जवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तो वही CRPF जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS