स्कूली बच्चों को बताए जाएंगे साइबर सेफ्टी टिप्स, हर माह के पहले बुधवार लगेगी 1 घंटे की क्लास

स्कूली बच्चों को बताए जाएंगे साइबर सेफ्टी टिप्स, हर माह के पहले बुधवार लगेगी 1 घंटे की क्लास
X
प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब स्कूल में साइबर सेफ्टी टिप्स बताए जाएंगे। बच्चों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इस पहल के तहत हर माह के पहले बुधवार को स्कूलों में सुबह 11 बजे से एक घंटे के लिए साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने उक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूली विद्यार्थियों के आॅनलाइन प्रचलित हुई है और वर्तमान में आॅनलाइन माध्यम की शिक्षण पद्वति को अपनाते हुए मिश्रित शिक्षण विधियां उपयोग में लाई जाने लगी हैं। भारत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी के कारण साइबर अपराध जैसी चुनौतियां भी सामने आई हैं। विद्यार्थियों को आयु वर्ग के अनुसार डिजिटल डिवाइस के उपयोग के संबंध में जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि वह अपने पालकों से साइबर जागरूकता के बारे में चर्चा कर सकते हैं। स्कूलों में एक घंटे के साइबर जागरूकता दिवस के अंर्तगत जिला स्तर से शिक्षकों में साइबर जागरूकता के लिए विशेषज्ञों से चर्चा-सवांद सत्र आॅनलाइन माध्यम से अथवा संस्था स्तर पर आयोजित किए जा सकते हैं। जिसमें पालकों भी सहभागिता भी होनी चाहिए।

Tags

Next Story