Gwalior news: दबंग ने गांव के स्कूल में नहीं फहराने दिया तिरंगा, महिला सरपंच को निचली जाति का बताकर किया आपमान

Gwalior news: दबंग ने गांव के स्कूल में नहीं फहराने दिया तिरंगा, महिला सरपंच को निचली जाति का बताकर किया आपमान
X
ग्वालियर के बसई सरकारी स्कूल में एक महिला सरपंच आरती कोली से झंडा फहराना पहुंची थी। इस दौरान जातिवाद को लेकर गांव के एक दबंग ने न सिर्फ जाती को लेकर अपशब्द कहे बल्कि शिक्षक दिलीप अग्रवाल के साथ मारपीट भी की। साथ ही गांव के दबंग युवक पुष्पेंद्र रावत ने यह तक कहा कि …. ढीमर जाति के लोग यहां झंडा नही फहरा सकते हैं।

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ आजादी का 77वा वर्षगांठ मनाया जा रहा है, तो वही दूसरी तरफ आज भी छुआछूत को लेकर लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। जिसका एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक महिला सरपंच द्वारा झंडा फहराना को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई।

सरकारी स्कूल के शिक्षक को भारी पड़ गया झंडा फहराना

जानकारी के अनुसारग्वालियर के बसई सरकारी स्कूल में एक महिला सरपंच आरती कोली से झंडा फहराना पहुंची थी। इस दौरान जातिवाद को लेकर गांव के एक दबंग ने न सिर्फ जाती को लेकर अपशब्द कहे बल्कि शिक्षक दिलीप अग्रवाल के साथ मारपीट भी की। साथ ही गांव के दबंग युवक पुष्पेंद्र रावत ने यह तक कहा कि …. ढीमर जाति के लोग यहां झंडा नही फहरा सकते हैं।

सरपंच आरती कोली झंडा फहराने के चलते उठा विवाद

जिसके बाद शिक्षक ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की। हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। बता दें यह घटनाक्रम ग्वालियर के भितरवार तहसील के ग्राम बसई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। जहां 15 अगस्त के मौके पर गांव की सरपंच आरती कोली झंडा फहराने के लिए पहुंची थी। जिसको लेकर दबंग ने विवाद खड़ा कर दिया।

Tags

Next Story