Imarti Devi : मुसीबत में सिंधिया की चहेती इमरती, अध्यक्ष बनवाने भाजपा नेत्री से लिए 45 लाख!

Imarti Devi Dabra : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव अब लगभग अंतिम दौर में हैं। राजनैतिक दलों में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। चुनाव कार्यालयों में टिकट मांगने वालों की कतारे देखी जा रही है। इसी बीच केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी मुसीबत में आ गई है। इमरती देवी पर बीजेपी की एक महिला नेता ने 45 लाख रिश्वत लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जबकि एक समय पहले वही महिला इमरती देवी को अपना राजनैतिक गुरू बताती आई है। वही इमरती देवी ने महिला को जानने से इनकार किया है।
मामले को विधानसभा चुनावों में टिकट की उम्मीदवारी से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले में पुलिस एसपी ने जांच करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार ने एसपी को एक आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी पर जान से मारने की धमकी और 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेत्री नेहा परिहार ने कहा है कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए इमरती देवी ने 45 लाख रुपए लिए थे। वो पैसे इमरती देवी ने वापस नहीं किए हैं, जबकि वह अध्यक्ष नहीं बन सकी थीं। बता दें कि नेहा परिहार भी डबरा विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी जता रही हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच घमासन छिडा हुआ है।
इमरती ने दी धमकी!
नेहा परिहार ने पुलिस एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि इमरती देवी डबरा सीट से किसी दूसरे महिला उम्मीदवार को खड़े नही होने देना चाहती है। इसलिए इमरती देवी ने उन्हें और उनके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। परिहार ने आगे कहा की एक इंटरव्यू में उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, तभी से उनका माइंड डिस्टर्व हो गया है। वह लगातार मुझे धमकियां दे रही है।
वही इस मामले में इमरती देवी का कहना है कि मैं किसी नेहा परिहार को नहीं जानती हूं और जिसने इतने पैसे दिए, उसके पास आये कहां से इतने पैसे ये पता करो। ये सब मेरे खिलाफ राजनीति चल रही है मुझे न पैसे का पता, अगर 45 लाख रुपये दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS