पन्ना में डकैत गिरोह का पर्दाफाश, 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पन्ना में डकैत गिरोह का पर्दाफाश, 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
X
आरोपी बैंकों के पास रेकी कर रुपयों से भरे बैगों को चोरी करने की प्लानिंग करते थे। पढ़िए पूरी खबर-

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में डकैती के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पन्ना सहित कई शहरों में वारदात को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी बैंकों के पास रेकी कर रुपयों से भरे बैगों को चोरी करने की प्लानिंग करते थे। पन्ना सहित कई शहरों में चोरी कर चुके थे। इन्हीं आरोपियों ने अमानगंज में गल्ला व्यापारी की दुकान से पैसों से भरी गुल्लक की चोरी की थी और अमानगंज कस्बा से ही रुपयों से भरा बैग को बैंक के बाहर से मोटरसाइकिल से चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

आरोपियों के पास से 3 अवैध कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 6 जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ), 6 जिलेटिन कैप, 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। पन्ना पुलिस ने अभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story