किसान की आत्महत्या के बाद दमोह में चक्काजाम, पुलिस पर गंभीर आरोप

किसान की आत्महत्या के बाद दमोह में चक्काजाम, पुलिस पर गंभीर आरोप
X
किसान के परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी ने किसान से धोखाधड़ी की थी, जिसकी वजह से मामला थाने पहुंचा। इसके बाद थाने में दो आरक्षकों ने किसान के साथ मारपीट की जिससे आहत होकर किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में आज एक किसान की मौत के बाद उसके परिजनों एवं ग्रामीणों ने जबलपुर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृत किसान के परिजनों ने क्षेत्र के एक व्यवसायी के साथ साथ पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। किसान के परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी ने किसान से धोखाधड़ी की थी, जिसकी वजह से मामला थाने पहुंचा। इसके बाद थाने में दो आरक्षकों ने किसान के साथ मारपीट की जिससे आहत होकर किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां किसान बबलू लोधी खेती किसानी करके परिवार चलाता था। जानकारी के मुताबिक उसने तेजगढ़ के विनोद जैन की जमीन बटाई पर ली थी और उस में उड़द की फसल लगाई थी। इस साल उड़द की फसल अच्छी आने के बाद विनोद जैन ने किसान से निश्चित रकम के बदले आधी फसल की मांग कर डाली, जिस पर विवाद बढ़ा और दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दो आरक्षकों ने बबलू के साथ भी मारपीट कर दी। इस बात से दुखी किसान बबलू लोधी ने सल्फास की गोली खा ली। गंभीर अवस्था में उसे पहले तेंदूखेड़ा फिर जबलपुर ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

असमय हुई किसान की मौत से दुखी परिजनों एवं ग्रामीणों ने तेजगढ़ बस स्टैंड पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी लगते ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाइश दी। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने एवं विनोद जैन के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही जाम समाप्त हुआ और परिजन मृतक किसान का शव लेकर चले गये।

Tags

Next Story