दमोह में महंत को जिंदा जलाने की कोशिश, पूर्व मंडी अध्यक्ष के बेटों ने किया हमला

दमोह। मंदिर की जमीन का किराया मांगना महंत के लिए भारी पड़ गया। गांव के दबंगों ने महंत के ऊपर हमला कर दिया। वहीं उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का भी प्रयास किया गया। महंत ने पूर्व मंडी अध्यक्ष के बेटों पर जान से मारने का आरोप लगाया गया है। पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद सीएसपी ने स्वयं जांच शुरू कर दी है।
मामला दमोह पथरिया मार्ग स्थित खोजा खेड़ी मंदिर दद्दाधाम का है, जहां पदस्थ महंत ने आरोप लगाया है कि मंदिर की जमीन पर निगाह रखने वाले पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल के बेटे उदय, मुकेश सहित मंदिर की दुकान का संचालन करने वाले किराएदार मिट्ठू सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। दरअसल खोजाखेड़ी सिद्ध मंदिर की जमीन बेशकीमती बताई जाती है साथ ही कई दुकानें भी मंदिर की जमीन पर स्थित है, जिसके किराए को लेकर यह पूरा विवाद बताया जा रहा है।
मामला धर्म से जुड़ा होने के कारण एवं महंत पर किए गए हमले को लेकर पुलिस ने तत्परता से गंभीरता दिखाई और मौके पर जाकर जांच की तथा जिला अस्पताल में भी महंत से पूछताछ की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS