Damoh Crime News : पहले प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, नदी में फेंका शव

Damoh Crime News : पहले प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, नदी में फेंका शव
X
पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति की उसकी ही पत्नी ने अपने आशिक और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या कर दी और हत्याकांड छिपाने के लिए म्रतक पति का शव पन्ना जिले के पंडोंन में केन नदी में फेंक दिया, हटा SDOP नीतेश पटेल के नेतृत्व में गैसाबाद थाना प्रभारी विकास चौहान और पुलिस ने गुमशुदा युवक के हत्याकांड का खुलासा किया।

दमोह। पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति की उसकी ही पत्नी ने अपने आशिक और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या कर दी और हत्याकांड छिपाने के लिए मृतक पति का शव पन्ना जिले के पंडोंन में केन नदी में फेंक दिया, हटा SDOP नीतेश पटेल के नेतृत्व में गैसाबाद थाना प्रभारी विकास चौहान और पुलिस ने गुमशुदा युवक के हत्याकांड का खुलासा किया। गैसाबाद थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी हाकम पटेल ने 19 जुलाई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र दीपचंद कुर्मी घर से गायब है। 26 वर्षीय युवक की तलाशी के लिए पुलिस ने गम इंसान प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की और कॉल डिटेल और परिजनों के संदेह के आधार पर लोगों से पूछताछ की तो खुलासा हो गया।

मृतक का शव बहकर कर दूर चला गया

मृतक दीपचंद पटेल की पत्नी कविता पटेल के मायके के दोस्त कलु वर्मन से प्रेम प्रसंग था जो कि शायद मृतक को पता था,इस बात को लेकर दोनो में पहले कुछ विवाद भी हुआ.. घटना दिनांक को म्रतक की पत्नी कविता ने अपने मायके सुनवानी जिला पन्ना से अपने प्रेमी कलु बर्मन और सहयोगी गणेश विश्वकर्मा को स्कार्पियो वाहन से पति को लेने भेजा और सुनवानी गांव बुलाकर फिल्मी अंदाज में योजनाबद्ध तरीके से तीनों ने लाठियों से मारपीट कर गला दबाकर दीपचंद की हत्या कर उसका शव केन नदी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हटा SDOP नीतेश पटेल के नेतृत्व में गैसाबाद,मड़ियादो, रनेह और रजपुरा थानां पुलिस सहित सुनवानी और पन्ना से SDRF की टीमें बीते 3 दिन से केन नदी की खाक छान रही लेकिन शव बरामद नही हुआ, आशंका है कि घटना के बाद केन नदी में आई बाढ़ के कारण मृतक का शव बहकर कर दूर चला गया।

पुलिस कि तलाश जारी

इधर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।साथ ही आरोपी पत्नी कविता पटेल, कलु वर्मन पिता ब्रजेश वर्मन थानां सुनवानी और गणेश विश्वकर्मा निवासी चिखला थानां सिमरिया को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल हटा में मुल्हाजे के बाद न्यायालय पेश किया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story