Damoh Hijab Case : स्कूल में हिजाब के बाद धर्मांतरण का मामला, जांच में हो रहे बड़े खुलासे

Damoh Hijab Case : दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के विवाद के बाद अब धर्मांतरण का मामला भी सामने आया है। तीन शिक्षकों ने सरनेम के आगे खान लगाना शुरू कर दिया है। ये परिवर्तन स्कूल ज्वॉइन करने के बाद देखा गया। इसके पीछे साजिश की आशंका नजर आ रही है। मामले में जांच की जा रही है।
प्रज्ञा ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जब जांच शुरू हुई तो शुक्रवार को राज्य बाल आयोग की टीम भी निरीक्षण करने स्कूल पहुंची थी, वहां यह मामला सामने आया है कि महिला प्राचार्य और दो महिला शिक्षिकाएं ज्वॉइनिंग के बाद कन्वर्ट हुई हैं और उन्होंने अपने सरनेम के आगे खान लगाना शुरू कर दिया। वहीं, सोमवार को कटनी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करने की बात कही है। गंगा-जमुना स्कूल मामले में भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को मिशन के तहत बरगलाया जा रहा है।
तीन शिक्षकाओं ने बताई हकीकत
राज्य बाल आयोग को स्कूल के शिक्षकों के संबंध में कुछ कागजात मिले थे जिसमे पता चला प्रिंसिपल अफसरा शेख पहले खरे थीं और उन्होंने टीम के सामने भी स्वीकार किया कि स्कूल में आने से पहले नाम के साथ खरे सरनेम लगाती थीं। वहीं, एक शिक्षिका यादव थीं जो खान लिखने लगीं और एक शिक्षिका जैन थी जो अब खान लिखने लगी हैं। हालांकि, प्रिंसिपल और शिक्षिका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो धर्मांतरित क्यों हुईं। पर ऐसा बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा शिक्षिकाओं को ज्वॉइिनंग के बाद परमानेंट करने के लिए धर्मांतरित किया गया।
वीडी ने कहा-टेरर फंडिंग से क्या संबंध है इसकी जांच होनी चाहिए
कटनी पहुंचे वीडी शर्मा ने कहा कि दमोह के अंदर गंगा जमुना स्कूल में हिजाब को लेकर जो घटनाक्रम हुआ, हमारी बेटियों को मासूम बच्चों को जिस प्रकार से दबाव डालकर प्रेरित किया गया, उस पर शासन-प्रशासन ने कार्यवाही की है। उसकी मान्यता भी रद्द हुई है। मैंने मांग की है कि इदरीश खान, जलील खान, मुस्ताकखान इन तीन लोगों का टेरर फंडिंग से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS