Damoh News : दमोह-पथरिया मार्ग पर हुआ हादसा , सुनार नदी में गिरी कार 1 की हुई मौत

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है । खबर है कि एक पटवारी के द्वारा खोजा खेड़ी गांव में सुनार नदी के पुल से गाड़ी को नदी में कुदा दिया गया है । कार के दरवाजे के लॉक होने के कारण पटवारी भी कार के अंदर ही फंसा रह गया है । इस कारण पटवारी की मृत्यु हो गई है ।
दरअसल हुआ यह है कि दमोह पथरिया मार्ग पर देहात थाने के अंतर्गत आने वाले खोजा खेड़ी गांव में बुधवार रात को एक पटवारी के द्वारा अपनी बलेनो कार को नदी में कूदा दिया गया । इसके बाद इस हादसे में कार सवार पटवारी आदित्य सोनी की कार में ही फंसे रहने के कारण मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कार के दरवाजे लाॅक होने के कारण पटवारी दरवाजे खोल नहीं पाया । इस कारण वह कार के अंदर ही फसा रहा ।
जब सुबह इस कार को ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को खबर दी गई । इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच क्रेंन की सहायता से गाड़ी को नदी से बाहर निकलवाया । इसके अंदर पुलिस ने पटवारी का शव बरामद किया शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
हादसे में मारा गया पटवारी पथरिया के वार्ड नंबर क्रमांक 8 का निवासी है और वर्तमान में रीवा में पटवारी के पद पर पदस्थ है । बताया जा रहा है कि वह बुधवार रात को अपने माता-पिता से मिलने कर से ही पथरिया आ रहा था । लेकिन जैसे ही वह सोनार पुल पर पहुंचा तो उसकी गाड़ी नियंत्रित हो गई । इस कारण वह गाड़ी संभाल नहीं सका और नदी में गाड़ी सहित कूद गया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS