Damoh News : स्कॉर्पियो ने मारी बाइक पर टक्कर , दो युवकों की मौत

Damoh News :  स्कॉर्पियो ने मारी  बाइक पर टक्कर ,  दो युवकों की मौत
X
एक मामला दमोह से सामने आया है जहां पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है । यह मौत स्कॉर्पियो के बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने से हुई है जिसकें बाद लोगों ने स्कॉर्पियो वाले को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है ।

दमोह । मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसें बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम नही ले रहे है । ऐसा ही एक मामला दमोह से सामने आया है जहां पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है । यह मौत स्कॉर्पियो के बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने से हुई है जिसकें बाद लोगों ने स्कॉर्पियो वाले को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है ।

मौके पर ही दोनों की मौत हो गई

दरअसल यह मामला मोह के मडियादो में नए थाना भवन के आगे टेडी नीम का है जहां पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दों युवक जा रहे थे जिन्हे स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार वहां से भागने लगा तो लोगो ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया । जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार को हिरासत पर ले लिया ।

आप को बता दें कि मृतकों का नाम बल्लू चौदहा 40 वर्षीय निवासी मडियादो और अनिल दुबे (36) है जो कि वर्धा के रहने वाले है । यह दोनों व्यक्ति कोजिससे कियोस्क बैंक के संचालक थे और काम से हटा गए थे। लौटते समय यह घटना हो गई।


Tags

Next Story