दमोह : पुलिस ने किया दो हत्याओं का खुलासा, शिक्षक और पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम

दमोह : पुलिस ने किया दो हत्याओं का खुलासा, शिक्षक और पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
X
दो दिन पूर्व अलग अलग पुलिस थाना क्षेत्र में हुई हत्याओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक मामले में शिक्षक निकला आरोपी तो दूसरे में पड़ोसी ने दिया था घटना को अंजाम। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। जिले के कुम्हारी एवं पथरिया पुलिस थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को हत्या की दो घटनायें घटित हुई थी। इन अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने पुलिस व एफएसएल की टीम ने लगातार मेहनत की और महज दो दिन में ही दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने आज प्रेस वार्ता में दोनों अंधे कत्लों का खुलासा किया।

दमोह जिले के कुम्हारी पुलिस थाना के ग्राम मझौली में रज्जू सिंह की सोते समय हत्या कर दी गयी थी। धारदार हथियार से की गयी इस हत्या का के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये एफएसएल की टीम प्रभारी डॉक्टर किरण सिंह एवं पुलिस ने हर एक साक्ष्य एकत्रित किये, जिस पर पुलिस ने ग्राम के एक शिक्षक सूरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब घटना के दिन अपने साक्ष्य एकत्रित किये थे, तब खून के धब्बे जो धारदार हथियार से गिरे थे, वह सूरत सिंह के घर तक मिले थे।

वहीं पुलिस ने जब पतासाजी की तो यह तथ्य सामने आये कि सूरत सिंह को यह शक था कि उसके परिवार की महिला के रज्जू से अवैध संबंध थे। उसके सबमर्सिबल पंप को खराब करने में रज्जू पर शक किया था। इन्हीं सब को लेकर उसने रज्जू की सोते समय हत्या कर दी और भाग निकला। पुलिस ने इस आरोपी को अपनी गिरफत में लेकर आज न्यायालय में पेश किया।

इसी तरह पथरिया पुलिस थाना के ग्राम चिरौला में एक विधवा महिला हीराबाई कुर्मी की हत्या अज्ञात द्वारा कर दी गयी थी। इस मामले में तो यह सामने आया कि जिस घर में महिला का शव मिला उसके दरवाजे अंदर से बंद थे। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया और एफएसएल की टीम की मदद से एक ऐसा साक्ष्य हाथ आया जो आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गया। एफएसएल व पुलिस की टीम ने मौके से एक अधजली बीडी का टुकड़ा जब्त किया था जिसमें धागा नहीं लगा था।

पुलिस ने जब पूछताछ की तब ग्राम के मस्तराम पटेल ने पुलिस के बीड़ी मांगने पर धागा तोड़कर बीड़ी दी, जिससे पुलिस को शक गहरा गया और मस्तराम पटेल से कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि- वह व महिला आपस में मित्र थे और घटना की रात्रि को जब वह महिला से मिलकर वापस लौट रहा था तब महिला ने उससे 2 हजार रूपये मांगे जो मेरे पास नहीं थे तब महिला न जबरन उसकी पेंट से निकालना चाहे तो उसने धक्का दिया, जिससे महिला सिर के बल जमीन पर गिर गयी। रिपोर्ट के डर से उसने पहले लकड़ी के पट्टे से वार किया फिर मोबाईल चार्जर की डोरी से गला घोंट दिया और छत के रास्ते से निकलकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी मस्त राम पटेल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया।

Tags

Next Story