MP News: दमोह के गंगा जमुना स्कूल का भोपाल कनेक्शन आया सामने, राजधानी के इस बिल्डिंग में चल रहा था हॉस्टल

दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह में गंगा जमुना स्कूल को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। बाल कल्याण आयोग और पुलिस प्रशासन लगातार स्कूल के पीछे छुपी सभी राज खोलने में लगे हुए है। हाल ही में एक और स्कूल से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे दमोह के गंगा जमुना स्कूल का भोपाल कनेक्शन सामने आया है। बता दें कि भोपाल स्थित गंगा जमना स्कूल नाम का हॉस्टल चल रहा था। जहां पर पोस्टर भी उर्दू में लिखें है।
नगर निगम ने मो राशिद के नाम से लगा नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम ने हॉस्टल पहुंचे तो निचे के सभी कमरों में ताले लगे थे। तो वही पहले फ्लोर पर हॉस्टल चल रहा है। जिसपर नगर निगम ने सम्पत्ति की डिटेल्स के लिए लगाया नोटिस लगाया है। बता दें कि ये नोटिस मो राशिद के नाम पर लगाया गया है। इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि राशिद इदरीश खान का रिस्तेदार है।
स्कूल के अंदर से एक गुप्त रास्ता मस्जिद तक जाता है
बता दें कि इसके पहले गंगा जमुना स्कूल में धर्मांतरण, टेरर फंडिंग, पीएफआई कनेक्शन की बातें भी निकल कर सामने आई है। जिसको देखते हुए बाल आयोग एक्टिव हो गया है। तो वही आयोग ने कल सनसनी खोज खुलासा करते हुए बताया कि स्कूल के अंदर से एक गुप्त रास्ता मस्जिद तक जाता है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बल आयोग ने किया सनसनी खोज खुलासा
बाल कल्याण आयोग ने इस मामले की जानकारी सूबे की सरकार और प्रशासन को दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल बिल्डिंग से लगा हुआ एक गुफा नुमा रास्ता है जो मस्जिद तक जाता है। आरोप है कि इसी रास्ते से स्कूल के अंदर से ही बच्चो को नमाज पढ़ने लें जाया जाता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS