Umariya news: लगातार बारिश से लबालब हुए मध्यप्रदेश के डैम, जोहिला के खोले चार गेट, नजारा देखने उमड़ी भीड़

भोपाल ; मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से नर्मदा, बेतवा, तवा, वैन गंगा, पेंच सहित प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए उमरिया के आज जोहिला डैम के चार गेट खोले गए है। ताकि वाटर लेवल मैंटेन किया जा सके।
जोहिला के गेट को दो-दो मीटर तक खोला गया
उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के चार गेट को खोलने के बाद अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है। बता दें कि जोहिला के गेट को दो-दो मीटर तक खोलकर डैम के पानी को प्राकृतिक बहाव के लिए छोड़ा गया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नदी, नहर और बांध के प्रभावित इलाकों में नहीं जाएं।
22 मीटर तक गेट खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कोलर, कलियासोत सहित बड़े तालाब में भी जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। तो वही उमरिया जिले में पिछले 24 घंटों में 87.7 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। इसको लेकर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एचएस नामदेव ने बताया कि डैम के चार गेट खोले गए हैं। जहां सभी गेट 22 मीटर तक खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है। 1133 क्विक पर सेकेंड से पानी छोड़ा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS