पेशाब कांड के पीड़ित दशमत को प्रशासन का मिला सहयोग, 5 लाख रूपए की मिली आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

पेशाब कांड के पीड़ित दशमत को प्रशासन का मिला सहयोग, 5 लाख रूपए की मिली आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
X
सीएम शिवराज ने हाल ही में पीड़ित दशमत से मुलाकात कर, उनके साथ हुई घटना के प्रति दुःख व्यक्त कर माफ़ी मांगी। पेशाब कांड के बाद से हर कोई पीड़ित के समर्थन में सामने आ रहा है। तो वही प्रशासन भी पीड़ित को भरपूर सहयोग देने का प्रयास कर रही है।

भोपाल ;आदिवासी युवक के साथ जिस तरह से आरोपी प्रवेश शुक्ला ने बर्बरता की। उसकी वजह से देशभर में बवाल मचा हुआ है। तो वही इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासी बयान बजी तेज हो गई है। सीएम शिवराज ने हाल ही में पीड़ित दशमत से मुलाकात कर, उनके साथ हुई घटना के प्रति दुःख व्यक्त कर माफ़ी मांगी। पेशाब कांड के बाद से हर कोई पीड़ित के समर्थन में सामने आ रहा है। तो वही प्रशासन भी पीड़ित को भरपूर सहयोग देने का प्रयास कर रही है।

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसी कड़ी में शासन ने पीड़ित को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही शासन की ओर से घर बनाने के लिए अलग से डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद सीधी कलेक्टर ने सहायता राशि जारी की है। जिसकी जानकारी सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने ट्वीट कर दी।

सीधी का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो (Sidhi Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमे एक शख्स सिगरेट पीते हुए दूसरे आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा था। पेशाब करते दिख रहे इस व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है। जो खुद को बीजेपी का नेता बात रहा था। लेकिन बीजेपी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि प्रवेश शुक्ल नाम के किसी व्यक्ति को वो जानते ही नहीं। BJP ने इस घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन भी किया है।

Tags

Next Story