MP PRACTICAL EXAM 2024: 10वीं, 12वीं विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी, माशिमं ने जारी किया आदेश

MP PRACTICAL EXAM 2024: 10वीं, 12वीं  विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी, माशिमं ने जारी किया आदेश
X
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बोर्ड कक्षों के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ माशिमं ने 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं की मुख्या परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की है। तो वही दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बोर्ड कक्षों के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

फाइनल पेपर के बाद होगा प्रैक्टिकल एग्जाम

जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10वीं, 12वीं के फाइनल पेपर के बाद किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। बता दें कि नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी जबकि स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं सिद्धांत के दौरान ही 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी

इस समय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय सारणी और दिशा निर्देश जारी किए जारी निर्देश में कहा गया कि स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र तिथि और समय की जानकारी पाने के लिए प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकती है।

इस दिन से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

एमपीबीएसई के डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च, 2024 तक समाप्त होगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी।

Tags

Next Story