Datia News: दतिया में प्रापर्टी डीलर के मकान पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

Datia News: दतिया में प्रापर्टी डीलर के मकान पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
X
ED Raid In Datia: मध्य प्रदेश के दतिया में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने दतिया शहर के प्रापर्टी डीलर के यहां छापा मारा है। छापामार कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई। प्रापर्टी डीलर भाजपा पार्षद के चाचा हैं।

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। यहां (ED) ने सोमवार सुबह 5 बजे तड़के ही एक प्रापर्टी डीलर के मकान पर छापा मारा है। खबरों के अनुसार ईडी की टीम कारोबारी के घर के अंदर कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी तक घर के अंदर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जिस प्रॉपर्टी डीलर के वहां ये कार्रवाई की है उसके नाम की पुष्टि रामसहाय दुबे के रूप में हुई है। प्रापर्टी डीलर भाजपा पार्षद के चाचा हैं। हालांकि अभी तक ईडी की कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Tags

Next Story