दतिया : आँखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग लूटा, व्यापारियों में दहशत

दतिया : आँखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग लूटा, व्यापारियों में दहशत
X
3 दिनों में लूट की दूसरी वारदात, व्यापारी से, लुटरों ने 1.32 लाख लूटे। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। जिले में तीन लुटेरों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर कैश से भरा बैग लूट लिया। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने 1 लाख 32 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। हाल ही में यह लूट की दूसरी घटना है, घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना कोतवाली क्षेत्र थाना के सर्किट हाउस के पास झांसी रोड की है, जहां तीन लुटेरों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंक कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक व्यापारी राजेश मोरयानी अपना बाजार से कलेक्शन इकट्ठा कर रात में घर जा रहे थे। व्यापारी के घर के पास ही रेकी लगाए तीन बाइक सवार लुटरों ने व्यापारी की आँखों मे मिर्ची फेंकी और उस पर हमला बोल कर 1 लाख 32 हजार रुपयों से भरा बेग लूट ले गए।

थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाही प्रारम्भ कर दी है। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

बताया गया कि तीन दिन पहले दतिया के इंदरगढ़ में रात्रि के समय अपने घर लौट रहे सोना व्यापारी की लूट की गई, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं है। तीसरे दिन में यह दूसरी घटना है। दोनों घटनाओं को लेकर व्यापारी डरे हुए हैं यदि लुटेरों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे।

Tags

Next Story