बहू ने 4 साल की भतीजी समेत ससुर और जेठानी पर डाला खौलता पानी, जांच में जुटी पुलिस

बहू ने 4 साल की भतीजी समेत ससुर और जेठानी पर डाला खौलता पानी, जांच में जुटी पुलिस
X
घरेलू विवाद में बहु ने ससुर, जेठानी और उसकी बेटी पर गर्म पानी डाला, तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया, इलाज जारी। पढ़िए पूरी खबर-

हटा। मध्यप्रदेश के हटा में एक परिवार में हुए मामूली विवाद के चलते छोटी बहू ने 4 साल की बच्ची समेत अपने ससुरालियों को गर्म पानी से झुलसा दिया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

घटना हटा थाना क्षेत्र के कंजरा गांव का है, जहां आज सुबह एक परिवार में हुए मामूली विवाद के बीच छोटी बहू ने अपने ससुर जेठानी और उसकी 4 वर्ष की बेटी पर गर्म पानी डाल के घायल कर दिया। घटना के बाद तीनों को हटा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना के संबंध में घायल गोपाल सिंह ने बताया कि- उसकी छोटी बहू नेहा और बड़ी बहू नीता के बीच कोई विवाद चल रहा था। मैं जैसे ही बीच-बचाव को पहुंचा, तो नेहा ने मेरे ऊपर खोलता पानी डाल दिया। उसके बाद बड़ी बहू नीता और नातिन डब्बू पर भी गर्म पानी डाल दिया। हटा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story