BHOPAL CRIME NEWS; बड़े तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

BHOPAL CRIME NEWS; बड़े तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या?  जांच में जुटी पुलिस
X
बता दें कि ये घटना थाना तलैया क्षेत्र वीआईपी रोड बड़े तालाब की है। जहां पर युवक की गुरुवार सुबह तैरती हुई लाश मिली। जिसे नगर निगम गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर पुलिस इस बात की भी पुष्टि नहीं कर पा रही है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या।

भोपाल: मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों चरम पर है, जिसके चलते आए दिन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से हत्या, आत्महत्या और विवाद की कई खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बड़े तालाब में एक युवक की तैरती लाश मिलने से आस पास के इलाके में हड़कप मच गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने जब पानी में लाश को देखा तो घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामले की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि ये घटना थाना तलैया क्षेत्र वीआईपी रोड बड़े तालाब की है। जहां पर युवक की गुरुवार सुबह तैरती हुई लाश मिली। जिसे नगर निगम गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर पुलिस इस बात की भी पुष्टि नहीं कर पा रही है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया, आत्महत्या-हत्या के कारणों के खुलासे के लिए युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Tags

Next Story