बंद कमरे में मिली अधेड़ महिला की लाश, घर से धान गायब

बंद कमरे में मिली अधेड़ महिला की लाश, घर से धान गायब
X
वीभत्स तरीके से हत्या की आशंका, एक संदेही को पूछताछ के लिए किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनुपपुर में संदिग्ध अवस्था मे अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया है। घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। सूत्रों की माने तो पांच दिन पूर्व ही महिला के बाड़ी में रखे पैरा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा कर जला दिया गया था। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही कोतमा पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची थी और जांच उपरांत एक संदेही को पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया गया है।

मामला कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम निगवानी का है, जहां एक घर के बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था मे अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पांच दिन पूर्व ही महिला के बाड़ी में रखे पैरा को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा कर जला दिया था और महिला के घर मे रखा धान की चोरी कर ली थी। उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद हुआ है।

वहीं प्रथम दृष्टया हत्या व बलात्कार होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है, जिसका दाह संस्कार कल पति के आने के बाद होगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ग्राम निगवानी के नदिया टोला में अपने घर पर अकेली रहती थी और मजदूरी का काम करती थी, महिला का पति और छोटा बेटा तीन महीने पहले से गुजरात काम करने गए हुए हैं। जबकि महिला का दूसरा घर निगवानी के तलवा टोला मे है जहां महिला का बड़ा बेटा, बड़ी बहू और बेटी रहते हैं वही महिला का बड़ा बेटा अपनी को खाना देने आया तो घर पर ताला बंद पड़ा मिला। बेटे को लगा कि माँ काम पर गई होगी लेकिन शाम तक वापस न लौटने पर बेटे ने दूसरी चाबी से घर का ताला खोला तो माँ कि लाश बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना बेटे ने गांव में जाकर दी।

पुलिस अधिकारी का कहना है उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त मामले में कुछ भी बयान देने से मना किया गया है। उक्त मामले में जांच कर मीडिया को प्रेस नोट दे दिया जाएगा।

Tags

Next Story