BHOPAL CRIME NEWS; लापता छात्र की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम

BHOPAL CRIME NEWS; लापता छात्र की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम
X
कज अपने माता पिता के साथ भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहा करता था। गुरुवार शाम को जब पंकज अचानक घर से गायब हो गया था। स्वजन उसे खोजने निकले। इस दौरान रघुकुल कालेज के पीछे एक पेड़ पर उसका शव फांसी पर लटका मिला।

भोपाल ;भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के रघुकुल कालेज के पास बीते दिन एक नाबालिग की पेड़ से लटकी लाश मिली। नाबालिग की उम्र करीबन 16 साल है। जो अपने माता पिता के साथ रहा करता था। बीती शाम जब पंकज घर पर नहीं दिखा तो उसको खोजते हुए परिजन कॉलेज के पीछे पहुंचे। जहां पर पंकज पेड़ से लटका हुआ था। जिसके बाद जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस को घटना स्थल पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

खुदकुशी की वजह अज्ञात

मिली जानकरी के अनुसार 16 वर्षीय पंकज पुत्र नान सिंह कक्षा नवमीं का छात्र था। जो की मूलत निवासी गौहरगंज जिला रायसेन का था। पंकज अपने माता पिता के साथ भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहा करता था। गुरुवार शाम को जब पंकज अचानक घर से गायब हो गया था। स्वजन उसे खोजने निकले। इस दौरान रघुकुल कालेज के पीछे एक पेड़ पर उसका शव फांसी पर लटका मिला। फ़िलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तो वही बेटे की अचानक हुई मौत की खबर पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Tags

Next Story