MP Crime : पेट्रोल पंप के पास मिली वृद्ध की लाश, इलाके में फैली सनसनी

MP Crime : पेट्रोल पंप के पास मिली वृद्ध की लाश, इलाके में फैली सनसनी
X
जिले में एक लाश मिलने की खबर सामने आ रही है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि यह लाश एक वृद्ध की है।

भोपाल। जिले में एक लाश मिलने की खबर सामने आ रही है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि यह लाश एक वृद्ध की है। फिलहाल वृद्ध की हत्या के संदर्भ में कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। लेकिन वृद्ध के पास से मिले परिचय पत्र द्वारा शव की शिनाखत कर ली गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है।

जानकारी के अनुसार मामला परवलिया सड़क थाना क्षेत्र का है। जिसमें जनपद फंदा ब्लाक की मुबारक ग्राम पंचायत स्थित पेट्रोल पंप के पास एक वृद्ध व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए शव को बरामद कर लिया है। शव की जांच किए जाने पर उसके पास से एक परिचय पत्र मिला है। पत्र में वृद्ध गोविंदपुरा निवासी महेश कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामल का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Tags

Next Story