रतलाम में रेलवे कर्मचारी का शव मिला संदिग्ध परिस्थितियों में, पास से मिली एसिड की बोतल

रतलाम में रेलवे कर्मचारी का शव मिला संदिग्ध परिस्थितियों में, पास से मिली एसिड की बोतल
X
पुलिस शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण बताने की बात कह रही है। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में रेलवे कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। शव पुरानी रेल्वे कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में मिला है और शव के पास एक एसिड की बोतल भी मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी पुलिस शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण बताने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल वर्मा रेलवे चतुर्थ क्लास कर्मचारी है। कल दोपहर ड्यूटी के बाद से घर नहीं लौटा था हालांकि ड्यूटी पर पूरे समय रहा। आज परिजनों ने जीआरपी पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी थी, लेकिन 1 घंटे बाद ही परिजनों ने युवक के मिल जाने की सूचना भी जीआरपी को दी। अब जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

Tags

Next Story