MORENA NEWS; बड़ी खबर ! बीजेपी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

MORENA NEWS; बड़ी खबर ! बीजेपी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
X
बता दें कि ये घटना केंद्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के अंबाह स्थित दिमनी विधानसभा चुनाव कार्यालय का है। जहां सीताराम मालपानी गार्डन में एक व्यक्ति (सुनील सखवार) का शव मिला है।

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां बीजेपी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक रात में चुनाव कार्यालय में भोजन करने गया था। जिसके बाद जिंदा नहीं लौटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मौत को लेकर लोग तरह तरह की बात कर रहे है। हालांकि अभी तक इस मामले में लेकर पुलिस ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत

बता दें कि ये घटना केंद्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के अंबाह स्थित दिमनी विधानसभा चुनाव कार्यालय का है। जहां सीताराम मालपानी गार्डन में एक व्यक्ति (सुनील सखवार) का शव मिला है। चुनाव कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पार्टी कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के लोग हैरान है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि वे खाना खाने गया था परंतु लौटकर नहीं आया। सूचना मिली कि उसकी मौत हो चुकी है। हालांकि अंबाह पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story