VIDEO : शव को श्मसान ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, मजबूरन ले जाना पड़ा हाथ ठेले पर

VIDEO : शव को श्मसान ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, मजबूरन ले जाना पड़ा हाथ ठेले पर
X
लंबे समय से थे बीमार, शव वाहन न मिलने पर ठेले पर शव रखकर घर ले जाना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

सिवनी। कोरोना वायरस के संक्रमण ने चारो ओर कोहराम मचा रखा है। वहीं महामारी के दौरान रोजाना ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो झकझोर देने वाली हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सिवनी से सामने आया है, जहां एक शख्स की मौत के बाद परिजन को न तो एंबुलेंस मिली और न ही शव वाहन जिसके कारण उन्हें रात के वक्त ही हाथ ठेले पर शव रखकर घर ले जाना पड़ा।

कुरई के ब्लॉक कॉलोनी चांदनी चौक निवासी बलवंत सेन का बीमारी के चलते निधन हो गया। यह क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ कहलाता है। इस क्षेत्र में ग्रामीण सजग और सतर्क रहते हैं। सरकार भी प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने का खोखला दावा करती है लेकिन शवों को शव वाहन नहीं मिल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने शव वाहन की मांग की है लेकिन उन्हें शव वाहन नहीं मिला।

शव वाहन न मिलने की वजह से मजबूरन परिजन मृतक का शव हाथ ठेले में रखकर श्मशान घाट तक ले जाना पड़ा। मृतक का अंतिम संस्कार तो कर दिया गया लेकिन यह दृश्य सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं शर्मसार हो गई।


Tags

Next Story