डेड रेकनिंग पार्ट 2' अपने जानदार स्टंट्स की वजह से ज्यादा बेमिसाल होगी साबित ?

डेड रेकनिंग पार्ट 2 अपने जानदार स्टंट्स की वजह से  ज्यादा बेमिसाल होगी साबित ?
X
यह फिल्म 12 जुलाई को पूरे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है।

टॉम क्रूज़ सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर धमाल मचाने और अपनी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन 'इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1' के साथ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म वर्ष 2023 की सबसे प्रतीक्षित रिलीज़ में से एक है। इस बीच दर्शकों और फैंस की इंतज़ार की घड़ियाँ आखिरकार कुछ कम हुई हैं, क्योंकि यह फिल्म 12 जुलाई को पूरे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म को रिलीज़ के बाद कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी, फिल्म निर्माता सिर्फ इस दृषिकोण को देखकर ही खुश नहीं हैं, बल्कि वे उन बातों को लेकर भी रोमांचित हैं, जिसे उन्होंने अभी तक प्रकट नहीं किया है। मैकक्वेरी कहते हैं, "अगले पार्ट में, आप महसूस करेंगे कि दुनिया का लगातार विस्तार हो रहा है और आप उन जगहों पर जाएँगे, जहाँ फ्रैंचाइज़ी कभी नहीं गई है। आप दुनिया के उन हिस्सों को देखेंगे, जिन्हें पहले कभी-भी इस तरह से नहीं देखा होगा। और स्पष्ट रूप से कहूँ, तो उनमें से कुछ लम्बे समय तक अस्तित्व में नहीं रहेंगे। इस फिल्म के माध्यम से हमने इसकी कहानी को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाने का प्रयास किया है।"

Tags

Next Story