सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला, नकदी और महंगे जेवर ले भागे हथियारबंद हमलावर

सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला, नकदी और महंगे जेवर ले भागे हथियारबंद हमलावर
X
एक सराफा व्यापारी रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके रात को घर जाने के निकला था, कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करते हुए व्यापारी से नकदी और जेवरों की लूट कर ली। हमलावरों ने दुकान की चाबी भी लूट ली है। वारदात के बाद दूसरे व्यापारी दहशत में हैं। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। जिले के कैलारस इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया है। हमला करने के बाद बदमाश व्यापारी से रुपयों से भरा बैग, सोने चांदी के जेवाहरात और दुकान की चाबी लूटकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि सराफा व्यापारी पांडुरंग जाधव का रेलवे स्टेशन के पीछे ज्वैलरी की दुकान है। बीती रात पांडुरंग प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। वह रेलवे स्टेशन के पीछे ही पहुंचा था कि हथियारों लेकर वहां पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पांडुरंग बुरी तरह घायल हो गया। पांडुरंग के घायल होते ही बदमाशों ने उसके बैग, और दुकान की चाबी को लूटकर भाग गए। बैग में 1 लाख 10 हजार रुपए के साथ सोने चांदी के जेवर भी थे।

घटना की सूचना कैलारस थाने में दी गई। पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंचती, बदमाश रफू-चक्कर हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के बाद उन्हें पहचानने और पकड़ने की कोशिश में जुट गई है, लेकिन अभी तक पुलिस की सफलता की कहानी नहीं आई है।

इधर, हमले में घायल सराफा व्यापारी पांडुरंग जाधव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर है, लेकिन उपचार जारी है। इस घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैल रही है। व्यापारियों के बीच वारदात को लेकर चर्चा भी है और भय भी है। आए दिन अपराधियों के बूलंद होते हौसले ने न केवल व्यापारियों को बल्कि दूसरे वर्ग को भी चिंता में डाल दिया है।

Tags

Next Story