BHOPAL NEWS: निजी चैनल में काम करने वाले स्टाफ पर जानलेवा हमला, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक निजी चैनल में काम करने वाले एक स्टाफ पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जानलेवा हमला किया। यह हादसा शनिवार सुबह की है। जब पीड़ित बृज साहू कंपनी की गाड़ी में डीज़ल डालने के लिए रचना पेट्रोल पंप पहुंचे, तो इस दौरान स्टाफ में कहा सुनी होने की वजह से कर्मचारियों ने पीड़ित पर हमला कर बेरहमी से पीट दिया। इस हादसे की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड को गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हरिभूमि स्टाफ पर किया हमला
बता दें कि, बृज साहू अपनी कंपनी ( हरिभूमि) की गाड़ी में डीज़ल डालने के लिए रचना पेट्रोल पंप पहुंचे थे। इस दौरान वजह मौजूद महिला कर्मचारी ने डीज़ल डालने वाली नोज़ल के साथ साथ बार बार छेड़छाड़ कर रही थी। जिसके बाद जब पीड़ित बृज साहू ने महिला को ऐसा करने से रोका तो वह मौजूद स्टाफ ने उनके साथ गली गलौज करते हुए मारपीट चालू कर दी। जिसके बाद जब पीड़ित वह से जाने लगा तो आरोपी कर्मचारियों ने गाड़ी के अंदर घुसकर दोबारा मारपीट की। फ़िलहाल बगसिवनिया पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS